
भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय) : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया में आज पूर्व जिला परिषद सदस्य सुशीला सांखला, प्रधानाचार्य पायल लूनीवाल, हरिशंकर धाकड़, अनिल कोली द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ कोरोंना फ़ाइटर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिला परिषद सदस्य सुशीला सांखला द्वारा कोरोना फाइटर्स प्रधानाचार्य पायल लूणीवाल, पंचायत सहायक सुलेश कुमार चित्तौड़ा, पूर्णिमा मेहर, इन्द्रा सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना चौधरी, लक्ष्मी बाबर, एज्युकेट गर्ल्स ट्रस्ट, लाईट ऑफ लाइफ ट्रस्ट को सम्मानित किया गया ।
