कृषक रुचिकर समूह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
82

भीलवाड़ा टाइम्स
बिजौलियां (जगदीश सोनी) : कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत आदर्श विद्या मंदिर में एक दिवसीय कृषक रुचिकर समूह का प्रशिक्षण शिविर कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ आयोजित किया गया।शिविर में छोटी बिजौलियां और थडोदा के कृषकों ने भाग लिया।सहायक कृषि अधिकारी दिलदार सिंह राजोरा ने कृषि निर्यात,फसल बीमा,कृषि प्रसंस्करण व कृषि व्यवसाय के बारे में जानकारी दी।पशु चिकित्सक डॉ. दुर्गाशंकर ने पशुओं के नस्ल सुधार के बारे में बताया।इसके साथ ही रबी फसल,फव्वारा संयंत्र,पाइप लाइन व अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया।इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक नानालाल धाकड़,ललित कुमार धाकड़ व कृष्णा धाकड़ मौजूद रहे।