
भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय) : कोरोना महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को सामुदायिक भवन में 28 लोगों के सेम्पल लिये गये । डॉक्टर सुगन लाल मीणा ने बताया की उपखंड क्षेत्र में अब तक मिले 111 कोरोंना रोगियों में से 47 कोरोना रोगी कोरोना मुक्त हो गये हे वही क्षेत्र में अब 64 कोरोंना के ऐक्टिव केस हे । मंगलवार को 28 लोगों के सेम्पल लिये गये , क्षेत्र में अब मंगलवार ओर शुक्रवार को सेम्पल लिये जा रहे हे । वही दूसरी ओर उपखंड क्षेत्र में आज 7 स्थानो को उपखंड अधिकारी महेश चंद मान के आदेश से ज़ीरो मोबिलिटी से मुक्त किया गया हे । जिसमें 6 क्षेत्र बिजोलिया व एक चाँद जी की खेड़ी स्थित हे ।