अर्पण को कोटा मे कराटे प्रतियोगीता मे मिली मोस्ट ग्रीन बेल्ट

0
76

कोटा टाइम्स : 15 वी कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोटा के नागाजी का बाग में कोटा डिस्टिक कराटे एसोसिएशन, स्पोर्ट्स एकेडमी इंडिया व श्रीराम स्पोर्ट्स एकेडमी कोटा के संयुक्त तत्वधान में आयोजित हुआ। प्रतियोगीता मे कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सभी प्रतियोगियो का फिटनेस बेसिक्स 3 चरणों में संपन्न हुआ। जिसमे बिजोलिया निवासी अर्पण सिंह कानावत पिता महेंद्र सिंह कानावत को जूनियर वर्ग मे मोस्ट ग्रीन बेल्ट से नवाजा गया ।कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक तरुण मित्र सिंह बेदी ,शीहान माय,सुनील सोनी रजनीश रॉय उपस्थित रहे।