बिजोलिया में आज मिला एक ओर कोरोना रोगी

0
98

भीलवाड़ा टाइम्स

बिजोलिया (मुकेश) : क़स्बे में आज कोरोंना का एक ओर नया केस सामने आया हे । । डॉक्टर सुगन लाल मीणा ने बताया की आज बिजोलिया में एक रोगी सामने आया हे । उपखंड क्षेत्र में अब रोगियों की संख्या 112 हो गई हे । जिसमें क्षेत्र के अभी 64 कोरोंना के ऐक्टिव केस हे । मंगलवार को 28 लोगों के सेम्पल लिये गये थे । आज आये रोगी के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही हे ।