उपखंड स्तर पर कोरोना वायरस को देखते हुए वार रुम का गठन

0
109

भीलवाड़ा टाइम्स (बिजोलिया) : उपखंड अधिकारी महेश चंद मान ने बुधवार को एक आदेश जारी कर उपखंड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना महामारी को देखते हुए वार रूम का गठन किया है | मान ने इसको लेकर वार रुम के कार्यो की उचित मॉनीटरिंग के लिये चिकित्सा प्रभारी सुगन लाल मीणा एवं सहायक प्रभारी मेल नर्स संपत पाटनी को नियुक्त किया है | वार रुम मे कोरोना को लेकर हेल्प डेस्क की 24 घंटे व्यवस्था के लिए तीन पारियों में प्रति पारी एक चिकित्सक एक मेडिकल स्टाफ एवं एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति के भी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए हैं । इसी के साथ हेल्प डेस्क पर आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए 30 मिनट में परिवादी की समस्या के निस्तारण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हे । मान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता का भी आदेश दिया है |