
भीलवाड़ा टाइम्स ( कपिल विजय ) : बिजोलिया थाने के स्थाई वारंटी युवक को थाना पुलिस के कांस्टेबल गिरधारी एवं रूप सिंह ने गिरफ़्तार किया हे । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपली बाडीया ब्यावर निवासी बबलू उर्फ़ केलाश पिता लांबा रावत बिजोलिया थाना का स्थाई वारंटी था , जो पिछले 5 सालो से फ़रारी काट रहा था । सूचना पर थाना पुलिस ने आज युवक को हिरासत में लिया हे ।