बिजोलिया में कोरोना से पहली मोत

0
90

भीलवाड़ा टाइम्स (बिजोलिया) : उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते रोगियों के बीच क्षेत्र में कोरोंना से पहली मोत होने की जानकारी सामने आई हे । कोविड प्रभारी डॉक्टर सुगन लाल मीणा ने बताया की क़स्बा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग ने भीलवाड़ा में 16 सितम्बर को सेम्पल दिया था , जिसमें पोज़िटिव पाये जाने के बाद से बुजुर्ग का भीलवाड़ा में उपचार चल रहा था , बुधवार को अधिक तबियत ख़राब होने पर भीलवाड़ा से जयपुर रेफ़र किया गया । इस दोरान बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । बुजुर्ग का आज प्रोटोकोल के तहत दाह संस्कार किया गया । क्षेत्र में अब तक हे 119 कोरोना केस आ चुके हे । उपखंड में कोरोना से ये पहली मोत हे