
भीलवाड़ा टाइम्स (बिजोलिया) : क़स्बा निवासी बुजुर्ग की कोरोना के इलाज के लिये जयपुर ले जाते समय मोत होने के बाद बुजुर्ग को दाह संस्कार के लिये क़स्बा स्थित मोक्ष धाम लाया गया । इस दोरान प्रोटोकोल की पालना के लिये चिकित्साकर्मियों द्वारा बुजुर्ग को पीपीई किट पहनाकर परिवारजनों की उपस्थिति में दाह संस्कार करवाया गया । इस दोरान थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा , कोंस्टेबल थान सिंह सहित चिकित्साकर्मी मोज़ुद रहे ।