भीलवाडा टाइम्स नें जिले की पत्रकारिता में बिजौलिया से क्रान्तिकारी शुरूआत की

0
122

भीलवाडा टाइम्स (ब्यूरो)
बिजौलिया ( मुकेश प्रजापति ) :- भीलवाडा टाइम्स समाचार पोर्टल की शुरूआत के साथ ही अब बिजौलिया कस्बा जिला स्तरीय समाचार जगत के सर्वप्रथम केन्द्र के रूप में स्थापित हो गया हैं। अब कस्बेवासियों को जिलेभर की ताजातरीन अपडेट्स भीलवाडा टाइम्स के जरिये बहुत तीव्र गति से मिलती रहेगी | वहीं संपूर्ण जिला इस वेब पोर्टल का प्रसार प्रकाशन क्षेत्र रहेगा। भीलवाडा टाइम्स सम्पादकीय और प्रकाशन प्रभारी तथा ब्यूरो चीफ कपिल विजय के प्रयासों से कस्बे में भीलवाडा टाइम्स वेब पोर्टल प्रकाशन केन्द्र के रूप में स्थापित हो सका है। निरन्तर बदलती सूचना संप्रेषण क्रांति की वेब शैली वर्तमान मीडिया जगत की लोकप्रिय शैली बन चुकी है। भीलवाडा टाइम्स की बिजौलिया से शुरूआत के द्वारा जिले के पत्रकारिता जगत में एक नया अध्याय लिख दिया गया है। सम्पादकीय एवं प्रकाशन प्रभारी कपिल विजय ने बताया कि इस पोर्टल की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। पूर्व में समाचार जगत के विभिन्न माध्यमों द्वारा कस्बे में सूचना-समाचारों का प्रकाशन प्रसारण किया जा रहा था। स्थानीय स्तर पर पूर्व स्थापित बिजौलियां लाइव फेसबुक पेज से खबर जगत के इलेक्ट्रोनिक माध्यम का सूत्रपात कर दिया गया था जो आज मीडिया जगत में लोकप्रियता के कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। वर्तमान में पूर्व स्थापित इस स्थानीय पेज के 5000 से अधिक फोलाअर्स एवं विजिटर्स बन चुके हैं और यह सिलसिला निरन्तर जारी हैं। स्थानीय सभी समाचार माध्यमों को भीलवाडा टाइम्स पोर्टल में मर्ज कर स्थानीय मीडिया में एक क्रांतिकारी कदम उठाने की शुरूआत की जा रही है। विजय ने बताया कि भीलवाडा टाइम्स जिला वेब पोर्टल से मीडिया जगत के दिग्गज नाम जुडे है जिनको निरन्तर देखरेख में यह वेब पोर्टल राजनीति, प्रशासन, धर्म, संस्कृति और सामाजित सरोकारों से पाठ्को दर्शको को नये अनुभवों के साथ खबरों से रूबरू कराता रहेगा। पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों और लक्ष्यों के साथ आगे बढता भीलवाडा टाइम्स निडरता निष्पक्षता और बेबाकी के साथ जनता और शासन सरकार के मध्य संवाद सेतु साबित होगा। भीलवाडा टाइम्स जिले के पत्रकारिता जगत में रचनात्मक पहल करते हुए पत्रकारिता की नई पीढ़ी तैयार करनें के संकल्प को दोहराते हुए अल्पकालिक प्रशिक्षण द्वारा जिले में श्रेष्ठ पत्रकार तैयार करेगा। कस्बे में भीलवाडा टाइम्स वेब पोर्टल के शुभारंम पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम विजय , ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश धाकड, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश सेन, भाजपा नेत्री हर्षेन्द्रा कंवर, जिला कांग्रेस महासचिव कुंवर सौभाग्य सिंह, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक गोपाल सिंह राव, सरपंच पूजा चन्द्रवाल, उपसरपंच प्रेमदेवी मेवाडा, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरलाल कुम्हार , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनिल जोशी , पूर्व महामंत्री पंकज विजयवर्गीय सहित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और पत्रकारो ने अपनी शुभकामनाऐ प्रेषित कर वेब पोर्टल स्थापना का स्वागत किया है