
बिजोलिया टाइम्स : उपखंड अधिकारी महेश चंद्र मान के निर्देश पर उपखंड क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर एवं वार रूम हेल्पडेस्क का शुभारंभ सामुदायिक भवन में किया गया । वार रूम 24×7 लोगों को कोरोना से बचाव के लिये मदद उपलब्ध करायेगा । शुमारंभ के मोके पर Covid-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर सुगन लाल मीणा वCovid-19 केयर सेंटर के प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव , राजकुमार वर्मा ,लैब टेक्नीशियन संदीप शर्मा, लैब टेक्नीशियन अशोक सोनी ,ओम प्रकाश मीणा अर्जुन सिंह तोमर, ओमप्रकाश सुथार सहित स्टॉप गण शामिल रहे ।