
बिजोलिया टाइम्स ( मुकेश प्रजापति ) : प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर छोटी बिजोलिया के मानगढ़ गांव में आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े लोगो को मृत्यु भोज जैसी कुरीति से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक तौर पर पहल की गई हे । जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को गांव की एक वृद्धा लीला देवी की मौत हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन के गिरदावर , पटवारी एवं सरपंच ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सवेन्दना व्यक्त की ओर परिवार को सामाजिक कुरीति से दूर करने के लिए मृत्यु भोज नहीं करने की समझाइश की । इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम वासियों को एवं समाज के अन्य लोगों को एकत्रित कर राजस्थान सरकार के मृत्यु भोज निवारण अधिनियम के अंतर्गत होने वाली कानूनी कार्रवाई के प्रावधानों से परिचित कराया एवं गांव में मृत्यु भोज नहीं करने को लेकर ग्रामीणों को राजी किया साथ ही लाली देवी के परिवार को भी इस हेतु राजी कर आर्थिक बोझ से छुटकारा दिलाया हे।