
बिजोलिया टाइम्स ( मुकेश प्रजापति ) : सदा राम जी का खेड़ा ग्राम के मोतीपुरा मे अनुसूचित जनजाति के मजदूरी करने वाले युवक की सिलिकोसिस बीमारी से ग्रस्त होकर मोत हो जाने के बाद परिवार पर आये आर्थिक संकट से मदद करने के लिये राज्य सरकार की विधवा पेशन योजना ओर पालनहार योजना एक परिवार के लिये उपयोगी साबित हुई हे । सरकार द्वारा चलाई गई योजना से आश्रित के परिजनों को प्रशासन की सहायता से विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना में आर्थिक तौर पर मदद मिलने लगी हे ।ग्राम पंचायत सरपंच कैलाश धाकड़ ने बताया कि गाव के उन्कार मीणा की सिलिकोसिस बिमारी के चलते 1 जनवरी को मोत हो गई थी । जिसके बाद मीणा के परिवार पर आर्थिक संकट पेदा हो गया था। जिसकी जानकारी के बाद पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद विधवा पेंशन चालू हो गई एवं परिवार के बच्चों का पालनहार योजना में नाम जुड़वाने के बाद आर्थिक सहयोग मिलने लगा हे । जिससे परिवार का गुजर-बसर आसानी से हो रहा हे ।