
बिजोलिया टाइम्स : क़स्बे सहित उपखंड क्षेत्र में कोरोना केसों की बढ़ती तादाद अब चिंताजनक हो गई हे , कोरोंना वायरस का असर क्षेत्र में अब चिकित्साकर्मियों पर भी पेर पसार चुका हे , अब तक क़स्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ़ सहित 8 रोगी सामने आ चुके । रोगियों की संख्या अब उपखंड क्षेत्र में 127 हो गई हे । आज आई रिपोर्ट में सामुदायिक अस्पताल मे कार्यरत दन्त चिकित्सक , नर्सिंग स्टाफ एवं कस्बा स्थित पथिक नगर 2 के एक ही परिवार के 5 सद्स्य एवं पथिक कॉलेज के नजदीक निवासी एक रोगी हे । डॉ सुगन लाल मीणा ने बताया की आज आई लिस्ट मे 8 कोरोना रोगी सामने आये हे। अब क्षेत्र मे रोगियो की संख्या 127 हो चुकी हे । रोगियो के सम्पर्क मे रहे लोगो की जानकारी जुटाई जा रही हे । वही लोगो ने दुसरी ओर चिकित्सालय मे कार्यरत अन्य कर्मियो की भी जांच की माँग के साथ ही क्षेत्र में उचित सर्वे कर रेगुरल जाँच करने ओर संक्रमित के परिवार के सदस्यों की उचित सेम्पलिंग की माँग की हे