गोसेवा एवं पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

0
72

बिजोलिया टाइम्स : मंडोल बांध के नजदीक स्थित गौरक्षक शहीद श्री मुरलीधर बोहरा गौशाला के संचालक रामफूल धाकड़ ने अपने बेटे हेमंत धाकड़ का जन्मदिन रविवार को सादगी के साथ मनाया | गौशाला में गुड़ से बनी हुई लापसी गौ माताओं खिला कर आशीर्वाद लिया साथ ही गौशाला प्रांगण में पौधरोपण कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली । इस दौरान गोशाला प्रांगण में गुब्बारे लगाकर आकर्षक सजावट की गई । इस अवसर पर हरीश देवानी अनिल धाकड़ संजय प्रजापत राजू धाकड़ नंदलाल मीणा गोपाल धाकड़ अरविंद प्रजापति धाकड़ धाकड़ धाकड़ धाकड़ सहित कई गो सेवक मौजूद थे।