
आज मिले 11 रोगी
बिजोलिया टाइम्स : उपखंड क्षेत्र में कोरोना रोगियो की संख्या बढ़ना बदस्तूर जारी हे। कोरोंना वायरस ने अब क्षेत्र मे चिंता बढा दी हे । रोगियों की संख्या उपखंड क्षेत्र में अब 138 हो गई हे । आज आई रिपोर्ट में छोटा दरवाजा , बूंदी रोड, पशु चिकित्सालय के पीछे , हॉस्पिटल के सामने , सदर बाज़ार गणेश मन्दिर के पास , केसरगंज एवं 3 रोगी छोटी बिजोलिया के आये हे। डॉ सुगन लाल मीणा ने बताया की आज आई लिस्ट मे 11 कोरोना रोगी सामने आये हे। अब क्षेत्र मे रोगियो की संख्या 138 हो चुकी हे । रोगियो के सम्पर्क मे रहे लोगो की जानकारी जुटाई जा रही हे ।