सी एल जी बेठक की खानापूर्ति , क़स्बावासियो ने कहा प्रशासन को अब क्षेत्र की चिंता नहीं

0
59

बिजोलिया टाइम्स : उपखंड क्षेत्र एवं क़स्बे में बढ़ते कोरोना रोगियों की संख्या ओर सी एल जी बेठक में हुई खानापूर्ति पर अब क़स्बावासी प्रशासन को आड़े हाथों लेने लगे हे । सोशल मीडिया पर प्रशासन द्वारा बेठक में व्यापारियों की सहमति से बाज़ार खुलने के समय पर की गई ख़ानापूर्ति अब प्रशासन की कोरोना को लेकर चिंता पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हे । क़स्बावासी सोशल मीडिया पर सीएलजी बेठक़ में सोमवार को बाज़ार खुलने के समय में किये गये परिवर्तन पर रोष प्रकट कर रहे हे ।क़स्बावासियो का कहना हे कि जब समय सुबह 6 से रात 8 बजे तक का ही रखना था तो बेठक बुलाने की क्या आवश्यकता थी । बेठक बुलाकर टाइम पास किया गया हे । वही कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी इसका विरोध करते हुए , बाज़ार खुलने का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ही करने की माँग की हे ओर कहा हे की प्रशासन द्वारा सख़्ती नहीं करने से बैंक , ई मित्र , सब्ज़ी मंडी में लोगों की भीड़ जमा हो रही हे , कई लोग बिना मास्क के घुम रहे हे ।उनपर लॉकडाउन के दोरान की गई सख़्ती को पुन: कर लोगों को कोरोना के बचाव के उपायो से जागरूक करना चाहिये , अन्यथा आने वाले दिनो में क्षेत्र को संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । उल्लेखनीय हे की उपखंड क्षेत्र में अब तक कोरोना के 139 रोगी सामने आ चुके हे ओर दिनो दिन संख्या में इज़ाफ़ा बदस्तूर जारी हे लेकिन प्रशासन ने रोकथाम के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया हे ।