तिलस्वा मंदिर में दान पेटी से निकले 9 लाख 38 हज़ार

0
85

तिलस्वा टाइम्म्स : तिलस्वा महादेव मंदिर में गूरुवार को दान पेटी खोली गई । इस दोरान दान पेटी से 9 लाख 38 हज़ार 200 रुपये ट्रस्ट सदस्यों की मोजूदगी में निकाले गये । इस दोरान मंदिर कमेटी द्वारा देश ओर क्षेत्र की ख़ुशहाली के लिये अभिषेक ओर हवन किया गया । इस दोरान अध्यक्ष रमेश चन्द्र अहीर , सचिव माँगी लाल धाकड , रामलाल ,पन्नालाल , ऊँकार लाल , भेरू लाल बेरवा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।