यूथ कांग्रेस करेगी विधानसभाओ का दोरा

0
100

भीलवाड़ा टाइम्स : ज़िला यूथ कांग्रेस द्वारा दो दिवसीय भीलवाड़ा में विधानसभाओं का द्वारा आयोजित किया जायेगा । इस दोरान जॉन प्रभारी जिला प्रभारी अरबाज खान , हीरालाल गुर्जर और जिला अध्यक्ष तूफान यादव रहेंगे । जिलाध्यक्ष तूफान यादव ने बताया की आने वाले पंचायती नगर परिषद और यूथ कांग्रेस नियुक्तियों को लेकर दौरा रखा गया है । इस दौरे में जो भी इच्छुक कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके आवेदन लिए जाएंगे और उनको आगे पार्टी तक पहुंचाया जाएगा कार्यकर्ताओं से संवाद होगा ताकि पार्टी को ओर मजबूती प्रदान की जा सके ।