महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में होने वाले आयोजनो के लिये बेठक आयोजित

0
57

बिजौलिया टाइम्स :- महात्मा गांधी की जयन्ति पर्व पर पूरे वर्ष भर ‌‌में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी हेतु गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी महेशचन्द मान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। संयोजक गोपाल सिंह राव ने आयोजित कार्यक्रमों का विवरण बैठक में रखा। इस आयोजन हेतु पंचायतवार संयोजक सहसंयोजक व प्रभारियों को नियुक्त किया गया । शुक्रवार को गांधी जयन्ति के अवसर पर एक महीने के लिए कोरोना से बचाव का जन आंदोलन कार्यक्रम की शुरूआत हर पंचायत मुख्यालय पर प्रभारी संयोजक सहसंयोजक समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण , जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एवं व्यापारिक संगठनों का सहयोग लेते हुए जन आंदोलन मास्क लगाओ, दो गज की दुरी रखो, बार-बार हाथ धोओ के नारों को प्रतिदिन जनता के बीच जन आंदोलन के माध्यम से बताया जायेगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी महेश चन्द्र मान, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक गोपाल सिंह राव, थाना प्रभारी विनोद मीणा, सहसंयोजक रामफुल धाकड, प्रधानाचार्य पायल लूनीवाल ने कार्यक्रम की सफलता के सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विकास अधिकारी गोपाल मेनारिया, पंचायत संयोजक बाबूलाल नायक, हरिशंकर धाकड, गोपाल सोनी, रूस्तम अली, शोहराब हुसैन, सावित्री सोनी, रणजीत भाट, शिव कुमार सोनी, मुकेश कुमार, जाकिर हुसैन, सुलेश चितौडा सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।