
बिजोलिया टाइम्स : भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशानुसार बिजोलिया मण्डल के अध्यक्ष पद पर क़स्बे के मनोज जैन गोधा को नियुक्त किया हे । गोधा को नियुक्ति के साथ तेली ने शिघ्र ही कार्यकारिणी गठन ओर भाजपा की रीति नीति को आगे बढ़ाने के निर्देश दिये हे । गोधा की नियुक्ति पर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ ने हर्ष प्रकट किया।