भाजपा ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर पथिक पार्क में दिया स्वच्छता का संदेश

0
94

बिजोलिया टाइम्स : महात्मा गांधी की जन्म जयंती एवं
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बिजौलियां भाजपा मंडल द्वारा पुष्पांजलि एवं सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दोरान सर्वप्रथम पंचायत चौक में नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा के नेतृत्व , ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ एवम् ज़िला मंत्री हर्षन्दा कंवर के सानिध्य में महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम् पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद पथिक पार्क में विजय सिंह पथिक की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी पदाधिकारियों द्वारा पार्क की झाड़ू लगाकर सफाई की गई एवम् बाजार में कोरोऩा Covid 19 की पालना करते हुए,मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गये । श्रद्धांजली कार्यक्रम में समाजसेवी शिव चंद्रवाल, पूर्व मंडल महामंत्री हीरा सिंह सोलंकी,पूर्व सरपंच रामेश्वर चितौड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष रतन गोड, पूर्व सरपंच राम चन्द्र भील,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश कोली,सदाराम जी का खेड़ा सरपंच कैलाश धाकड़,आई टी सेल जिला संयोजक पंकज जैन ,देवकरण सोलंकी,यशवंत पुगलिया,मिठू लाल तेली,नरेश सोनी, सुनिल स्वर्णकार,शीला तंवर,बिट्ठल तिवाड़ी,शिरिष तिवाड़ी,सोहन रैगर,लोकेश धाकड़,इमरान हुसैन,साबिर पटेल एवम् नीलेश चितोड़ा सहित कई कार्यकर्ता श्रद्धांजली कार्यक्रम में मौजूद रहे।