ब्लाक स्तर पर कोरोनावायरस से बचाव के लिए हुआ जन आंदोलन का शुभारंभ

0
59

बिजौलियॉ टाइम्स : महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी महेश चंद्र मान के निर्देशन में बिजौलिया ब्लाक मे कोरोनावायरस से बचाव के लिए जन आन्दोलन के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके तहत लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने व मास्क लगाने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया । जन आन्दोलन के शुभारंभ पर तहसीलदार डॉ. लाला राम यादव, थानाधिकारी विनोद मीणा, समाजसेवी शिव चन्द्रवाल, स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधू सीता राम दास कमेटी के अध्यक्ष उमा शंकर वैष्णव, संयोजक गोपालसिंह राव, पंचायत संयोजक बाबूलाल नायक, पंचायत सह संयोजक मुकेश खटीक, कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य पायल लूणीवाल, सह प्रभारी सुलेश कुमार चितौडा व अध्यापक अमरचंद धाकड़, कैलाश चन्द राठौड, वार्ड पंच राज कुमार मीणा, सुनिल विजयवर्गीय, जितेंद्र माथुर व अन्य कर्मचारी व आम जन ने कोरोना के नियमो का पालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की । तहसीलदार डॉ. लाला राम यादव, थानाधिकारी विनोद मीणा, पायल लूणीवाल ने मास्क अनिवार्य लगाने व गांधी के सिद्धांत की आज की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के संयोजक गोपालसिंह राव ने सभी पंचायत मुख्यालय पर प्रभारी अधिकारीयो के मेहनत व लग्न से कार्यक्रम सफल शुभारंभ होने के लिए सब का आभार प्रकट किया ।