देव डूँगरी की चारागाह में अवेध खनन , ग्रामवासियों ने की बंद कराने की माँग

0
71

तिलस्वा टाइम्स :- ग्राम के देव डुंगरी चारागाह के आम रास्ते में हो रहे अवेध खनन को लेकर शनिवार को ग्रामवासियों ने तहसीलदार लाला राम यादव को ज्ञापन सोप अवेध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की । ग्रामवासियो ने ज्ञापन में बताया की चारागाह के आम रास्ते में पिछले 4-5 दिनों से अवैध खनन किया जा रहा है । जहां अवेध खनन कर्ताओं द्वारा लाल बती के असला गोला बारूद डालकर विस्फोट किया जा रहा है ओर अनुरोध के बाद भी कार्य बंद नहीं किया जा रहा हे । ग्रामवासियों ने अवेध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की माँग करते हुए मामला दर्ज करने ओर आम रास्ते को दुरुस्त करने की माँग की हे । ज्ञापन देते समय प्रहलाद बंजारा, घनश्याम, मदन, छीतर, राजु भील, अनिल, हिम्मत, नाराण, रूपलाल, घीसु, कैलाश, बाबुलाल, रतनलाल, बालुलाल, गोदु भील, मांगीलाल, कमलाशंकर, मुकेश सहित कई लोग मौजूद थें।