
बिजोलिया टाइम्स : राजस्थान सरकार के आदेशानुसार कोवीड 19 के विरुद्ध उपखंड क्षेत्र में भी जन आन्दोलन साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।ब्लाक सह संयोजक रामफूल धाकड व संयोजक गोपालसिंह राव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी महेश चन्द्र मान के निर्देशन व आदेशानुसार क्षेत्र में रविवार को बाइक रेली ,सोमवार को ऑन लाइन अवेरनेस कार्यक्रम , मंगलवार को वाहनो पर स्टीकर चस्पा ,बुधवार को नो मास्क नो एंट्री , गुरूवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के माध्यम से माईक द्वारा प्रचार प्रसार शुक्रवार व शनिवार को डोर टू डोर स्टीकर चिपकाने के कार्यक्रम आयोजित होगे । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बिजौलिया ब्लाक में चार जोन बना कर पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाये गये हे । जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति को आरोली ,नया नगर ,सलावटिया ,चाँद जी की खेडी , पीईओ कुलदीप कैलानी को .विक्रम पूरा ,गोपाल पूरा ,सदा राम जी का खेडा ,उमा जी का खेडा ,मकरैडी , खनि अभियंता बिजौलिया को कांस्या ,तिलसवा ,बिजौलिया खुर्द ,थडोदा ,राणा जी का गूडडा एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिजौलिया को भोपतपूरा ,लक्ष्मी खेडा ,बिजौलिया कला ,जलिंदरी पंचायत दी गई हे । कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं सफल आयोजन को लेकर तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।