कोरोना के बचावो से अवगत कराने के लिये निकाली वाहन रैली

0
114

बिजोलिया टाइम्स : महात्मा गांधी की जयंती के साथ उपखंड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा शुरू किये गये जन आंदोलन के पहले दिन वाहन रैली निकाली गई । रैली का शुभारंभ तहसीलदार लाला राम यादव , सरपंच पूजा चंदवाल ने किया । रैली के माध्यम से प्रशासन ने कोरोना वायरस के बचावों से अवगत कराया । इस दोरान रैली में मास्क पहनने , दो गज की दूरी बनाये रखने , बार बार हाथ धोने के पोस्टर के स्लोगन लेकर चल रहे वाहनो ने लोगों को महामारी के बचावो से सजग किया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पायल लुनिवाल , हेड कोंस्टेबल राजेश , राम फूल धाकड , रवि चंद्रवाल , प्रवीण विजय , शेलेश चित्तोड़ा , रवि अहीर सहित वार्ड पंच एवं ग्राम वासी मोज़ुद रहे ।