राजस्थान को जानो प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 अक्टुबर से

0
118

भीलवाड़ा टाइम्स : हर हाथ कलम अभियान के तहत राजस्थान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । हर हाथ कलम अभियान के संयोजक बिजोलिया निवासी अंशुल जैन ने बताया कि वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए नवाचार के रूप में छात्र-छात्राओं व जन-सामान्य के लिए राजस्थान की भौगोलिक दृष्टि, कला संस्कृति, विरासत, इतिहास, पर्यटन इत्यादि को जानने, समझने में यह प्रश्नोत्तरी श्रृंखला प्रतियोगिता अपने आप में एक प्रेरणादायक व अनूठी पहल साबित होगी।। इस प्रतियोगिता में नीतू झारोटिया ‘रुद्राक्षी’ केकड़ी, शैताना राम बिश्नोई जोधपुर तथा कलीम खान सीकर मार्गदर्शक करेंगे। प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी श्रृंखला में विजेताओं के पुरस्कार का प्रबन्ध सामाजिक सरोकार में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिलाला परिवार जयपुर द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संपूर्ण देश भर से कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है तथा प्रतियोगिता के अंतर्गत हर सोमवार को राजस्थान राज्य से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर आधारित एक प्रश्न पूछा जाएगा । जिसके लिए प्रतिभागियों को प्रश्न का जवाब देना होगा, सही उत्तर देने वालों के लिए लॉटरी सिस्टम के जरिए हर रविवार को एक प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा साथ ही आकर्षक पारितोषिक दिया जाएगा। इस प्रकार अनवरत श्रृंखला के रूप में प्रश्नोत्तरी व विजेताओं का आयोजन चलता रहेगा। जैन ने अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागी बनकर राजस्थान को जानो प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया हे