
लक्ष्मी खेड़ा टाइम्स ( अर्जुन धाकड ) : महात्मा गांधी जयंती पर ग्राम पंचायत मुख्यालय लक्ष्मीखेड़ा पर वाहन रैली का आयोजन किया गया । इस दोरान सोशल डिस्टेंशिंग रखने व मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया व पंचायत मुख्यलय पर वाहन रैली का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में पंचायत संयोजक अर्जुन धाकड़, सह संयोजक लालचंद बंजारा, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश बलाई , प्रभारी मुकेश प्रजापती, ग्रामीण तेजमल धाकड़, मुनेश धाकड़, रामचरण धाकड़, रामप्रसाद धाकड़, उदय लाल धाकड़ आदि मौजूद थे