
बिजोलिया टाइम्स : उपखंड क्षेत्र में प्रशासन भले ही क्षेत्र में अवेध खनन नहीं होने ओर अवेध खनन को लेकर गम्भीर होने का दावा करता हो लेकिन उनकी गम्भीरता मात्र दिखावा साबित हो रही हे ओर भू माफिया क्षेत्र की चारागाह ओर बिलानाम भूमि को प्रशासनिक अधिकारियों की रहमत से छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हे । क्षेत्र के खडिपूर पटवार हल्का के माँगी लाल का झुपड़ा में अवेध खनन के माफ़ियाओ ने प्रशासनीक अधिकारियों की मिलीभगत ओर लापरवाही से चारागाह , बिलानाम आबादी एवं आम रास्ते को अवेध पत्थर चुराने के लिये खुर्द बुर्द कर दिया हे । जानकारी के अनुसार पटवार हल्का के आराजी न. 764 , 765, 766, 762 की चारागाह बिलानाम भूमि पर प्रशासनिक लापरवाही एवं अनदेखी के चलते आधा दर्जन से अधिक मशीने लगाकर ज़मीन को खुर्द बुर्द कर पत्थर निकाला जा रहा हे , लेकिन क्षेत्रीय राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग आँखें मूँद कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का चुना लगा रहा हे ।
इनका कहना हे
मेरे को अभी ही चार्ज मिला हे , मुझे इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं हे ।
शंकर धाकड पटवारी , खडिपूर
फ़ोरमेन आज आवश्यक कार्यवाही को लेकर भीलवाड़ा गये हे , कल मामले को दिखा कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायेंगे ।
आरिफ़ अंसारी
खनि अभियंता , बिजोलिया