पूर्व विधायक ने डी एम टी फंड से सड़क स्वीकृत करने को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

0
274

लक्ष्मी खेड़ा टाइम्स ( अर्जुन धाकड ) : पूर्व विधायक विवेक धाकड ने ज़िला कलेक्टर को पत्र लिख सड़क निर्माण के लिये डी एम टी फंड से स्वीकृत की माँग की हे । जानकारी के अनुसार धाकड़ ने माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आरोली ग्राम रसदपुरा चोराहा , चम्बल जल परियोजना के स्टोरेज प्लांट तक रोड एवं सवाईपुर बड़लियास मार्ग में चाँदगढ़ आबादी क्षेत्र के रोड को मय नाली डी एम टी क़ोष से स्वीकृति के लिये पत्र प्रेषित किया हे