जन आंदोलन मे सभी राजकीय एवं निजी कार्यालय में नो मास्क नो एंट्री के लगे पोस्टर

0
61

बिजौलिया टाइम्स : महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अध्यक्ष एस डी एम महेश चंद्र मान की अध्यक्षता में उपखण्ड क्षेत्र में आज सभी राजकीय एवं निजी कार्यालय में नो मास्क नो एंट्री अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । उपखंड क्षेत्र में नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर पंचायत समिति बिजोलिया के सौजन्य से वितरित किए गए । उपखंड अधिकारी महेश चंद्र मान ने स्वयं अपने कार्यालय के बाहर नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । तहसीलदार लालाराम यादव ने भी अपने तहसील कार्यालय के बाहर नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगाया गया वही ग्राम विकास अधिकारी गोपाल जी मेनारिया ने अपने पंचायत समिति कार्यालय में समस्त स्टाफ के साथ मिलकर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाए । सरपंच पूजा चंद्रवाल ने भी ग्राम पंचायत कार्यालय में नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाकर समस्त पंचायत कर्मचारियों को बिना मास प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी । सिविल न्यायालय मे भी नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर समस्त स्टाफ के साथ मिलकर लगाया गया । पुलिस थाना बिजौलिया में भी पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर पुलिस थाने में नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाए गए। जोन समन्वयक प्रधानाचार्य पायल लुनिवाल, ग्राम सहसंयोजक मुकेश खटीक, कार्यक्रम प्रभारी सुलेश कुमार चितौड़ा द्वारा सभी राजकीय और निजी कार्यालय में 9 मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाए गए । जोन समन्वयक पायल लूनीवाल ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार के दिन डोर टू डोर कोविड-19 अवेयरनेस स्टीकर चिपकाने का, नो मास्क नो एंट्री अभियान, मास्क वितरण अभियान, रोको टोको अभियान प्रारंभ किया जाएगा ।