
भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय ) : बिजोलिया थाना क्षेत्र के सलावटीया ग्राम में NH 27 पर पेपर शीट से भरे ट्रेलर के पिछले टायरों में अचानक आग लग गई । आग लगने से ट्रेलर के पीछे के टायर जल कर ख़ाक हो गये । ट्रेलर पेपर शीट भरकर नागोर से कोटा जा रहा था । आग लगने पर ग्रामीनो की मदद से पानी का टेंक बुलाकर आग पर क़ाबू पाया गया । मोके पर आग की सूचना के बावजूद हाइवे पेट्रोलिंग की टीम डेढ़ घंटे तक मोके पर नहीं पहुँची । आग पर समय रहते क़ाबू पाने से बढ़ा हादसा टल गया ।