
भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय) : बिजौलियां में गोवंश आरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा सोमवार को तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया । संघर्ष समिति के सह संयोजक दीपक गौड़ ने बताया कि 7 सितंबर को पूरे राजस्थान में गो संरक्षण संवर्धन नियम संशोधन को निरस्त करने के लिये राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था परंतु राज्य सरकार ने मौन धारण बनाए रखा इस संशोधन को निरस्त कराने को लेकर एक बार फिर गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति ने उपखंड मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया एवं मुख्यमंत्री के नाम बिजौलिया तहसीलदार लाल राम यादव को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान बजरंग व्यायाम शाला संचालक गुरदेव खेमचन्द ,विहिप प्रखड़ अध्यक्ष राजकुमार नायक , विहिप प्रखड़ मंत्री उमेश शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश धाकड़ पुरषोत्तम महावर , बजरंग व्यायाम शाला प्रमुख अर्जुन नायक ,अरविंद लक्षकार, करण मेहरा ,मिठू लाल तेली , गोलू राजपूत , आयुष लक्षकार,बलवंत नायक , वार्ड पंच रवि अहीर , राहुल राठौर , दीपांशु चित्तोड़ा , दीनबंधु खटीक , भूपेन्द्र दमामी , बंटी राठौर , शिवनारायण चित्तोड़ा कुंदन बंजारा , कमल नायक, करण नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे