भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा भीलवाड़ा जिले की बैठक आज ओझान्या चैराहे पर हुई। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और भीलवाड़ा जिला प्रभारी प्रसून शुक्ल मौजूद रहे। बैठक में किसान मोर्चा के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करके आगामी रणनीति तैयार की गई।
जिला प्रभारी शुक्ल ने बताया की आज संपूर्ण देश में किसान मोर्चा की तरफ से हर जिला मुख्यालय पर टिफिन बैठक का अयोजन हुआ। 25 जून से आरंभ होने वाले किसान मोर्चा के सरकार विरोधी हस्ताक्षर अभियान पर चर्चा हुई। भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष तेजिंदर गुर्जर और जिले के पदाधिकारी अपने घर से अपना भोजन लेकर आए और सामूहिक रूप से सभी लोगों ने साथ में भोजन किया। बैठक में मुख्य रूप से रमेश जायसवाल बदनौर मंडल अध्यक्ष, भंवर सिंह जिला कोषाध्यक्ष, महाराम गुर्जर, लालू, गुमान सिंह, कालू, प्रभु रावत पूर्व सरपंच, रामदेव गुर्जर मंडल मंत्री, मंगू रावत, उगामा मौजूद रहे।