भीलवाड़ा में हुए आदर्श हत्याकांड की निष्पक्ष जाँच व भाजपा पार्षद प्रत्याशी कोमल की गिरफ़्तारी के विरोध में बिजोलिया रहा बंद

0
382

भाजपा ने पुलिस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : भीलवाड़ा में हुई आदर्श तापड़िया की हत्या की निष्पक्ष जाँच व भाजपा पार्षद प्रत्याशी कोमल मेहता की गिरफ्तारी के बाद भीलवाड़ा बंद आह्वान पर आज बिजोलिया में भी हिंदू संगठनों व भाजपा के विरोध का असर बाज़ार बंद के दोरान देखने को मिला । भाजपा और हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज पूरा बिजोलिया बंद रहा। सभी क्षेत्रों में बाजार बंद रखे गए है। वहीं कोमल की गिरफ्तारी को लेकर पंचायत चोक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया । बंद को
लेकर क़स्बे में पुलिस भी चोराहो पर मुस्तेद रही ।

आदर्श तापड़िया हत्याकांड एवं कोमल मेहता की गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ बंद :

उल्लेखनीय है आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा और हिंदू संगठनों द्वारा सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है। चार दिन पहले इस धरने में भाजपा की महिला नेता कोमल मेहता ने समुदाय विशेष को सम्बोधित करते हुए टिप्पणी की। जिसका वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। इस पर पुलिस ने गुरुवार को कोमल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। कोमल की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा के पदाधिकारी व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है और बाजार बंद करवाए है ।

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष ओर मंडल अध्यक्ष ने प्रशासन को चेताया , तुष्टिकरण की कार्यवाही बंद करे ये सांकेतिक प्रदर्शन नही माने तो विरोध तेज होगा :

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड ओर मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने कोमल की गिरफ्तारी को एक तरफा कार्रवाई बताई ओर पुलिस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया । उन्होंने बताया कि 20 दिन पहले भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में शहर में पाकिस्तान के नारे लगाए गए। पुलिस ने उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही की और वीडियो जांच का हवाला दे रहे है। वही दूसरी ओर कोमल का वीडियो सामने आते की उसे जेल भेज दिया। भाजपा ने मामले को लेकर निष्पक्ष जाँच करने की माँग की है अन्यथा विरोध तेज करने की चेतावनी दी है

विरोध में ये रहे मोज़ुद :

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड , मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी , भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य हीरा लाल जोगी , महिला अध्यक्ष कविता , ओम मेड़तिया , प्रह्ललाद सोनी , मोनु टेलर , हीरा सोलंकी , मंडल प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान , मंडल महामंत्री बिट्टल तिवाड़ी , अनिल खटिक , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राज़ोरा , अभिषेक सर्वा , कमलेश कोली , दीपक शर्मा , धर्मराज खटिक , पंकज जैन , दीपक गोड़ , मनीष सहित कई कार्यकर्ता मोज़ुद रहे ।