बिजोलिया ( कपिल विजय ) : श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान की तरफ से आयोजित श्री जोगणिया माता नवनिर्मित कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन अयुत चंडी रूद्र महायज्ञ में 256 जोड़ो ने आहुति लगाई l

श्री बनोड़ा बालाजी के सानिध्य में श्री जोगणिया माता नवनिर्मित मंदिर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते बानोड़ा बालाजी पंडित सा .श्री कैलाश शर्मा एवं चित्तौड़ गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ एव मेंडकी महादेव महंत नंदकिशोर महाराज, लून के गणेश जी महंत महाराज राम रंगीला दास पधारे । संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने नवनिर्मित मंदिर , स्वर्ण कलश एवं यज्ञशाला का अवलोकन करवाया। जिला प्रमुख ने क्षेत्र की मंगल कामना व सुख शांति के आहुतियां दी।

माता जी संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी एवं संस्थान के समस्त सदस्यों ने स्वागत किया । इस अवसर पर मेंड की महादेव महंत नंदकिशोर दास , महेंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र धाकड़, राम सिंह चुंडावत, रमेश चंद्र गुर्जर , नंदकिशोर सनाढ्य , वरिष्ठ सलाहकार दलपत सांखला, राजकुमार सेन, बालू सुथार, डॉ.सतीश शर्मा, शान्तिलाल धाकड़, लक्ष्मण धाकड़, सीताराम धाकड़, लीला शंकर धाकड़, कन्हैया लाल मेवाड़ा, सूरजमल गुर्जर, महेंद्र सोलंकी अन्य सदस्यगण मौजूद थे। सभी अतिथियों एवं यज्ञ में बैठने वाले सभी जजमानो का पंजाब बैंड द्वारा अगवानी स्वागत सत्कार किया गयाl