हनुमान शर्मा फिर बने फुलिया खुर्द जी एस एस के अध्यक्ष

0
190

शाहपुरा मूलचंद पेसवानी

शाहपुरा तहसील के फुलिया खुर्द पंचायत मुख्यालय पर स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए आज निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। व्यवस्थापक मूलचंद गुर्जर के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए आज हनुमान शर्मा का एक ही नामांकन प्रस्तुत होने के कारण उनको अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।शर्मा पूर्व में भी फुलिया खुर्द जीएसएसके अध्यक्ष हैं।
फुलिया खुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर उदय लाल गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा सभी संचालक भी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष सहित संचालक मंडल के सदस्यों को प्रमाण पत्र भेंट किए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहां की निर्विरोध निर्वाचन से फुलिया खुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति की साख बढ़ेगी । उन्होंने सभी संचालकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से पूरा संचालक मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुआ है सभी सदस्यों को सहकारिता की भावना के मद्देनजर राजनीतिक से ऊपर उठकर सहयोग किया जाएगा।