
बिजोलिया। ( कपिल विजय ) : राणाजी का गूढ़ा में आयोजित 66 वी ज़िलास्तरीय माण्डलगढ़ बिजोलिया कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह रा.उ.मा.वि में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा एवं अध्यक्ष पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी रहे । प्रतियोगिता में 19 वर्ष के आयु वर्ग में सनराईज माँ भारती बिजोलिया विजेता तथा रा.उ.मा.वि खटवाड़ा उपविजेता रही । 17 वर्ष वर्ग में रा.उ.मा. वि कास्या विजेता ओर रा.उ.मा. वि बिजोलिया उप विजेता रही । इस अवसर पर हाड़ा ने खिलाड़ियों को जीत पर अति उत्साहित एवं हार पर हताश नही होने ओर निरंतरता बनाए रखने की सीख दी । पूर्व विधायक गुरुजी ने खेल को खेल भावना से खेलने तथा खेल नियमो की सलाह देते हुए विजेता टीम को बधाई दी । इस दोरान विजेता उप विजेता टीम को ट्रोपी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

ये रहे मोज़ुद
इस दोरान कोटडी उपप्रधान कैलाश सुथार , पूर्व सरपंच मुकेश धाकड , सीआर हितेंद्र राजोरा , भाजपा ओबीसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव चंद्रवाल , पूर्व सरपंच प्रकाश शर्मा , छात्र संघ अध्यक्ष राकेश बंजारा सहित कई उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गोपाल बैरागी , युवराज भाट एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा ।