
बिजोलिया : उपखंड क्षेत्र के मोतीपुरा में अवेध खनन करने पर खनिज विभाग के फ़ोरमेन ने पत्थर चोरी करने एवं सरकारी संपदा को नुक़सान पहुँचाने पर बिजोलिया थाने में मामला दर्ज कराया है । फ़ोरमेन रजनीश मीणा ने मामले में बताया की बीते शुक्रवार को मोतीपूरा में कुछ व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर ओर कंप्रेसर से खनिज सैंड स्टोन का अवैध खनन किया जा रहा था , जहां जाँच करने पर मौके पर सरकारी ज़मीन में खनिज संपदा चोरी करना पाया गया ।

जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान मोतीपुरा ग्राम के निकट सरकारी ज़मीन में कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर कंप्रेसर लगा अवैध खनन किया जा रहा था । जहां मौके पर ट्रैक्टर कंप्रेशर अवैध खनन करते पाए गए , इसको लेकर अवैध खनन पिट की पैमाइश करने पर मोके पर लगभग 50 गुना 30 फीट एवं दो गुणा भाग पर अवैध खनन का निर्गमन करना पाया गया । चेकिंग के दौरान मौके पर वाहन चालक सीताराम पुत्र नारायण दरोगा निवासी दरोगा मोहल्ला दलपुरा जहाजपुर ने बताया कि अवैध खनन रामस्वरूप गुर्जर निवासी देवा गुर्जर निवासी भूति द्वारा किया जा रहा है । इस दौरान मौके पर अवैध खनन में लिप्त पाए गए ट्रैक्टर कंप्रेसर को जप्त कर थाने लाया गया । जहां अवैध खनन कर्त्ता रामस्वरूप एवं वाहन चालक सीताराम दरोगा के विरुद्ध अवैध खनन करने को लेकर मामला दर्ज कराया ।