
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा ब्लाॅक के राउप्रावि तस्वारिया खुर्द (ईटमारिया) में कक्षा3-8 में हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों की कार्य पुस्तिकाओं का योगात्मक आकलन आरकेएसएमबीके परीक्षा का मुख्य ब्लाॅक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया। परीक्षा कार्य के दौरान ही कार्यवाहक संस्था प्रधान सलीम खां एवं माया कुमारी चैधरी अनुपस्थित पाये गये।
परीक्षा के दौरान ही दोनो के अनुपस्थित रहने पर भी परीक्षा का संचालन पर सवालिया निशान उठ गये हैं। निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्र के लिफाफे पर संस्था प्रधान, परीक्षा प्रभारी या किसी भी शिक्षक के हस्ताक्षर नहीं थे । इससे प्रश्न पत्र की गोपनियता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
मुख्य ब्लाॅक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा ने मौके पर ही कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में कार्यवाहक संस्था प्रधान खां के खाली कॉलम में प्रश्न वाचक चिन्ह लगाया गया तथा उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मुख्य ब्लाॅक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि राउप्रावि तस्वारिया खुर्द (ईटमारिया) ब्लॉक शाहपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान सलीम खां बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गए। पीईईओ से फोन पर जानकारी लेने पर उन्होने बताया कि मैने किसी तरह का अवकाश स्वीकृत नहीं किया है। मौके पर प्रश्न पत्र के लिफाफे पर संस्थाप्रधान, परीक्षा प्रभारी या किसी भी शिक्षक के हस्ताक्षर नहीं थे। इससे प्रश्न पत्र की गोपनियता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
इस पर कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में खां के खाली कॉलम में प्रश्न वाचक चिन्ह लगाया गया। साथ ही अध्यापिका मायाकुमारी चैधरी के कॉलम में भी दिनांक 03 व 04 नवम्बर के खाली होने से प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया गया। मुख्य ब्लाॅक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा के विद्यालय से बाहर निकलने के बाद संस्था प्रधान खां विद्यालय पहुंचे और उपस्थिति पंजिका में प्रश्नवाचक चिन्ह लगा होने के बावजूद हस्ताक्षर कर दिए। माया कुमारी चैधरी के भी दिनांक 03 व 04 नवम्बर को प्रश्नवाचक चिन्ह लगा होने के बावजूद संस्था प्रधान ने सीएल अंकित कर दी।
इस घोर लापरवाही पर मुख्य ब्लाॅक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा ने संस्था प्रधान खां को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि संस्था प्रधान ने विभागिय आदेशों की पालना में घोर लापरवाही व उदासीनता की है। उच्चाधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन किया है।
मुख्य ब्लाॅक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।