
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
समूचे देश में मि. बियर्ड मेन के नाम से मशहूर पार्षद डॉ. इशाक खान ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में एक बार फिर दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया।
शनिवार को हुई मूंछ प्रतियोगिता में देश ओर विदेश से कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पाली के रामसिंह ने पहला और डॉ. इशाक खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पाली के ही कुलदीप को तीसरा स्थान मिला। उल्लेखनीय है कि खान पहले भी 2018 में यहा दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं और कई बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत कर शहर शाहपुरा और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं ।
खान ने बताया कि पत्नी के सहयोग, माता पिता के आशीर्वाद ओर सभी शहरवासियों की दुआओ से ये संभव हो पाया ओर अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं कि शहर का नाम रोशन करने का उन्हें मौका मिला। अब आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर देश का नाम ऊंचा करना चाहते हैं।
