
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)
शाहपुरा के निकटवर्ती रहड़ गांव में रहड़ से बच्छखेड़ा जाने वाले रोड पर स्थित दो बाड़ो में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से वहां रखी दस ट्रॉली ज्वार की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। सूचना मिलने पर शाहपुरा से समाजसेवी व पार्षद राजेश सोलंकी मौके पर पहुंचे और जन सहयोग से वहां वैकल्पिक इंजन लगवा कर पाइप के माध्यम से व आसपास के घरों से मोटरें चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया ग्रामीणों द्वारा दमकल गाड़ी को भी बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर कोई भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग गांव के रहने वाले प्रह्लाद रेगर व मनसाराम रेगर के बाड़ो में लगी थी। आग से करीब 1 से 2 लाख रूपए के नुकसान का अनुमान है। आग बुझाने के दौरान करीब 1 घंटे तक हाइवे भी यहां जाम हो गया जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।