शाहपुरा डिप्टी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को रखा बापर्दा

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के फुलियाकलां थाना अंर्तगत एक युवक द्वारा एक युवति को भगा ले जाने के मामले को लेकर युवक के पिता को अगवा कर बंधक बनाकर मारपीट करने व अधमरा हालत में छोड़ने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुये पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियो के कब्जे से वारदात में काम ली कार बरामद कर ली है। एक आरोपित को बापर्दा रखा गया है। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ने आरोपियों को जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया है।
पुलिस का कहना है कि अपहृत का बेटा पिछले दिनों एक लड़की को फरार कर ले गया था। इसी का बदला लेने के लिए 3 अक्टूबर को इस वारदात को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर से हमलावरों को बुलाया गया था। वारदात के समय अपहृत अपने खेत पर ही था।
मामले में अनुसंधान अधिकारी शाहपुरा डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने टीम का गठन एएसपी चंचल मिश्रा की अगुवाई में किया था।
डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर 2022 को फूलियाकलां थाना इलाके में रहने वाला चन्द्रप्रकाश बैरवा अपने खेत के बाहर रोड पर खडा था। वहां पर अचानक एक कार आई । उसमें अज्ञात व्यक्ति बैठे थे, जिन्होंने चन्द्रप्रकाश बैरवा को जबरदश्ती बंधक बनाकर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने उसके हाथ पैर व मुँह बांध दिया। उसको सरहद जगपुरा के पास जंगल में लेकर गये। उसके साथ वहां पर गम्भीर मारपीट की। आरोपियों ने उसे अधमरा समझ कर उसको वही पटक कर वहां से अपहरणकर्ता फरार हो गये।
फुलियाकलां थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। मामले की जांच शाहपुरा शाहपुरा डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा को सिर्पुद की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शाहपुरा एएसपी चंचल मिश्रा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुये शिवराज 35 पुत्र हीरालाल गुर्जर व रामराज 40 पुत्र सोजीराम गुर्जर निवासी उगमा चैहान का खेड़ा धनोप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम ली कार भी जब्त कर ली गई। इसके ने अलावा पुलिस ने तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार किया है, जिसे बापर्दा रखा गया। उसके नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। शाहपुरा शाहपुरा डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह अपहरण किया गया। पीड़ित का बेटा आरोपित पक्ष की परिचित लड़की को फरार कर ले गया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपितों ने बाहर से किराये के आदमी बुलाकर इस अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।