बन्नी के बालाजी क्रिकेट प्रतियोग़िता का हुआ समापन , विजेता भोपतपुरा फाइटर को मिला 1 लाख रुपये का नक़द पुरस्कार

0
354

बिजौलिया ( कपिल विजय ) : श्री बन्नी के बालाजी क्रिकेट कप स्पॉन्सर धाकड़ हॉस्पिटल कोटा व श्रीनाथ केमिकल बिजोलिया बन्नी के बालाजी नवनिर्मित मोदी स्टेडियम में आज पूर्व विधायक विवेक धाकड़ मांडलगढ़ के मुख्य आथित्य में फाइनल मैच खेला गया । प्रतियोगिता में राजपुरा पिंक पैंथर्स और भोपतपुरा फाइटर के बिच महा मुकाबला हुआ भोपतपुरा फाइटर ने रजपुरा पिंक पैंथर्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता । विजेता टीम भोपतपुरा फाइटर को ₹101000 का नकद पुरस्कार दिया गया साथ ही उपविजेता टीम

राजपुरा पिंक पैंथर्स को ₹31000 का नकद पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संग अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, उमा जी का खेड़ा पूर्व सरपंच और सरपंच प्रतिनिधी दिनेश धाकड़, गणेश पूरा सरपंच और सरपंच प्रतिनिधी मुकेश धाकड़, उप सरपंच वीरेंद्र धाकड़, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रहे विक्रम सोनी ,श्री नाथ केमिकल प्रोपराइटर खनन व्यवसाय मुकेश धाकड़, शंकर धाकड़, रमेश धाकड़, राजेश धाकड़, आयोजक टीम गणेशपुरा और विक्रम पुरा आदि मौजूद रहे l