लोककवि मोहन मण्डेला स्मृति 25 वां सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 1 दिसम्बर को

0
71


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
साहित्य सृजन कला संगम संस्थान के संस्थापक एवं राजस्थान के जाने माने लोककवि मोहन मण्डेला की स्मृति में देश का प्रतिष्ठित लोककवि मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष 1 दिसम्बर 2022 गुरुवार को स्थानीय बोर्डिंग हाउस-राउमावि शाहपुरा के मैदान में सार्वजनिक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की इस संबंध में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया। संस्थान के सहसचिव दिनेश बंटी ने बताया कि ‘साहित्य सृजन कला संगम संस्थान‘ के तत्वावधान में यह कवि सम्मेलन किसी साहित्यकार की स्मृति में जनसहयोग से सार्वजनिक स्तर पर निरन्तर आयोजित होने वाला देश का गरिमामयी आयोजन है जिसमें श्रोता श्रेष्ठ कवियों का काव्यपाठ सुनते हैं। विगत वर्षां में यह कार्यक्रम कोरोना के कारण प्रशासन की स्वीकृति के अनुसार सीमित श्रोताओं के बीच किया गया किंतु इस वर्ष इस आयोजन की रजत जयंती का यह 25 वां आयोजन भव्य और अलग स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। जिससे यह ऐतिहासिक बन सके। कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां की जा रही है। संस्थान के अध्यक्ष जयदेव जोशी ने बताया कि देश के ख्याति प्राप्त कवि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही इस अवसर पर परम्परानुसार देश के जाने माने किसी एक लोककवि एवं साहित्यकार को भी सम्मानित किया जायेगा।