
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा जारी एमपॉवरन्मेंट ऑफ सिटीजन लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच तथा हक हमारा भी तो है/75 अभियान के तहत 8 अक्टूबर मंगलवार को एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शाहपुरा के न्यायिक एंव प्रशासनिक अधिकारीगण, शाहपुरा बार एसोसिएशन सदस्य व न्यायालय स्टाफ शामिल होंगे। आमजन भी इस मैराथन से जुड़ सकते हैं। साथ ही प्रातः 10 बजे प्रशासन के सहयोग से तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा द्वारा पंचायत समिति परिसर शाहपुरा में नालसा मॉड्यूल विधिक चेतना एंव लोक अदालत प्रीकॉउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे चिकित्सा, कृषि, नगरपालिका, डाकघर, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया एंव चिन्हित लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।