किसानो ने विधुत सप्लाई की शिपटिंग के विरोध में किया प्रदर्शन , बिजली सप्लाई रात की जगह दिन में करने की माँग

0
248

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के सलावटिया ग्रिड के गाँवों में किसानो ने विधुत सप्लाई के समय परिवर्तन की माँग को लेकर सोमवार रात किसानो ने प्रदर्शन किया ओर समय परिवर्तन की माँग की । ग्रामवासियो ने बताया की विधुत विभाग द्वारा त्री फ़ेस की लाइन खेतों में पिलाई के लिए एक दिन दोपहर एवं एक दिन रात को कर दी गई है । रात में सप्लाई होने से जंगली जानवरों का प्रकोप , खेतों में पेंथर जैसे जानवरो का ख़तरा बढ़ रहा है । जिससे लोग परेशान है । किसानो ने प्रदर्शन कर लाइट शिफ़्ट पूरी पूरी तरह दिन में करने की माँग की है । इस दोरान सलावटिया बेरिसाल ,गोपाल निवास , झाडोली , खडिपूर , सुखपुरा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मोज़ुद रहे ।