
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र में किसानो से खाद बीज की मनमानी रेट वसूलने एवं त्री फ़ेस की बिजली रात में देने के विरोध में आज किसानो में विरोध प्रदर्शन कर एवीएनएल कार्यालय के घेराव के साथ तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की ।
इस दौरान किसानों ने विधुत कार्यालय के घेराव के दोरान बताया कि क्षेत्र में किसानों को त्री फ़ेस की बिजली रात में दी जा रही है । जिससे किसान परेशान है वही खाद बीज की बहुत समस्या हो रही है और खाद की भारी समस्या के चलते कुछ जगह पर ही खाद मिल रहा है , जहां दुकानदार मनमानी रेट वसूल रहे हैं । दुकानदार ₹270 का कट्टा 500 से 550 के बीच में बेच रहे हैं साथ ही जबरन अन्य वस्तु भी दे रहे हैं , जबकि किसानों को इसकी कोई आवश्यकता नहीं है । वही विरोध करने पर अब विक्रेता किसानों को मौक़े से भगा रहे हैं । सहकारी समितियों में भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है , जिससे किसान काफी परेशान हो चुके हैं । किसानों ने क्षेत्र के खाद विक्रेताओं को सही ढंग से रेट में खाद की बिक्री करने एवं उचित दर पर ही खाद उपलब्ध कराने की माँग की है ।

आक्रोशित किसानो ने किया घेराव :
आक्रोशित किसानों ने एवीवीएनएल कार्यालय पर शान्ति पूर्ण घेराव कर धरना दिया साथ ही दिन में बिजली देने का मांग पत्र सहायक अभियंता ओपी मीणा को सोपा | इस दोरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के थडोदा, मांजी साहब का खेड़ा, लक्ष्मी निवास, नयागांव,छोटी बिजोलिया के किसान उपस्थित रहे ।

मीणा ने किसानो को सात दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही सभी को बिजली दिन में दी जाय इसकी व्यवस्था की गई । जिसमें दिन में 4:30 घंटे सुबह 1: 30घंटे बिजली देने की बात कही वही 7 दिन बाद स्थाई समाधान करना बताया । ज्ञापन देते समय किसान नेता विनोद धाकड़ , गोपाल पुरा सरपंच राम लाल,थडोदा सरपंच राजेश धाकड़ , जगदीश, कैलाश , अनिल धाकड़ , सीताराम , शंभूलाल , कपिल धाकड़, शुभम , सुनील , प्रेमचंद , जगदीश , प्रकाश ,शिवदयाल ,मनीष धाकड़ , हरिशंकर , पिंकेश सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे
