
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : थाना पुलिस ने आज सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए नला का माताजी के पास खनन क्षेत्र में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 8 जुआरी, 9 वाहन एवं ₹17430 की जुआ राशि जप्त की है . सीआई सुरेश चोधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की नला का माताजी में खनन क्षेत्र के नजदीक सुनसान जगह में बैठकर कुछ लोग ताश के पत्तों पर ज़ुहा खेल रहे है । सूचना पर एक टीम ने मौक़े पर पहुँच जानकारी ली तो ताश के पत्तों पर जुआ खेलना पाया गया ।
इन्हें लिया हिरासत में :
कार्यवाही में मतीन अली पुत्र कुर्बान अली निवासी किशोरपुरा कोटा , बाबूलाल पुत्र आसाराम भील निवासी नाहरगढ़ थाना भैंस रोड गढ़ , प्रभु लाल पुत्र केली कराड़ निवासी सूतड़ा डाबी , मोतीलाल पुत्र शंकरलाल भाट निवासी राणा जी ग़ुढा , मनसा पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी पाराना डाबी , शंभू लाल पुत्र रामस्वरूप राजपूत निवासी बिजोलिया , देवा मारू पुत्र सोहनलाल भाट निवासी बुधपुरा एवं प्रह्ललाद पुत्र गुलाब चंद्र सिंधी निवासी बिजोलिया को हिरासत में लिया । वही कब्जे से जुआ राशि की रकम ₹17430 रोकड़ , ताश के पत्ते तथा अन्य सामग्री ज़ब्त की । पुलिस ने जुआ एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच प्रारम्भ की है । कार्रवाई के दौरान हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद कॉन्स्टेबल बबलू सिंह बिहारीलाल कृष्ण हरि एवं मुनेश उपस्थित रहे।