
7 लाख 51 हजार दीपक से आज साम जगमगायेगा गोविंद सरोवर।

रथ में सवार होकर 7 जिलों से आई प्रभातफेरियों के संग संत सानिध्य में नगर भ्रमण को निकले ठाकुरजी श्री सालिगराम जी

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के उपतहसील बागोर क्षेत्र स्थित डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास मेवाड़ की अयोध्या आज अल सुबह से ही हरे कृष्णा हरे राम नारायण सीताराम, हरि बोल हरि बोल के नाम से गुंजायमान हो उठी। अवसर था कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली का जिसके उपलक्ष्य में डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास प्रांगण में आज 7 जिलों से आई प्रभात फेरियों का महासंगम हुआ। जिसने अनेकोनेक भजनों के बोल से भक्तिभाव में सराबोर होकर नाचते झूमते हुए हनुमान मंदिर सहित समूचे घोड़ास धर्म नगरी को सीताराम सीताराम नाम से गुंजायमान करते हुए पवित्र धाम बना दिया।
मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास में देव दिवाली के उपलक्ष्य में 7 जिलों की प्रभातफेरियों का डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास व चारभुजा चम्पाबाग करेड़ा के महंत संत शिरोमणि सरजुदास महाराज के सानिध्य में महासंगम हुआ। यहां से हनुमान मन्दिर प्रांगण से संतो व साध्वियों के सानिध्य में ठाकुरजी सालिगराम जी रथ में सवार होकर भजन कीर्तन संग घोड़ास नगर भ्रमण को निकले जो दोपहर बाद पुनः हनुमान मंदिर पहुँचे।
कोषाध्यक्ष नाथू लाल शर्मा ने बताया कि घोड़ास हनुमान वाटिका स्थित गोविंद सरोवर को भव्य विद्युत रौशनी के साथ ही 1 हजार किलो गुलाब व हजारों के फूलों के साथ ही साथ विविध रंगों से रंगोलियां बनाकर सजाया गया हैं। जहां साम को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और यही गोविंद सरोवर की महाआरती होगी। तद्पश्चात छप्पन भोग का महाप्रसाद भक्तजनों में वितरण किया जाएगा। जबकि गुरु का अटूट महाप्रसाद भी भक्तों को आसन पर बिठाकर जिमाया जाएगा।
-अखण्ड हिन्दू राष्ट्र का मानचित्र होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु।
मनीष कुमार शर्मा व पुष्पकान्त जौशी ने बताया कि डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास में हनुमान वाटिका स्थित ब्रम्हलीन महंत बाबाजी गोविंददास जी की समाधि स्थल के पास समीप पांडाल में इस वर्ष प्रभु श्रीराम के चरणों में अखण्ड हिन्दू राष्ट्र का मानचित्र बनाया गया हैं जिसमें सबसे पहले ऊपर ऋद्धिसिद्धि शुभ लाभ के धनी गजानन गणपति महाराज की रंगोली से प्रतिमा बनाई गई। वही उनके निचे अखण्ड हिन्दू राष्ट्र का मानचित्र बनाया गया। जहाँ श्रीनाथ जी की प्रतिमा भी बनाई गई। और विविध रंगों की रंगोली बनाकर इस भव्य नजारे को राधे कृष्ण मित्र मंडल बागोर व अन्य भक्तजनों द्वारा सजाया गया। जिसमें आज साम सवा लाख दीपक प्रज्वलित किये जायेंगे। तब ये हिन्दू राष्ट्र का मानचित्र मुँह बोलता नजर आएगा जो आज के इस देव दिवाली महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहेगा।